Hindi Pakhwada

05 Oct 2023

संस्थान मे हिन्दी पखवाड़ा 16 से 29 सितम्बर 2023 को मनाया गया । मुख्य कार्यक्रम 25 सितम्बर 2023 को आयोजित किया गया । इस दिन श्री प्रेम सिंह जी, सेवा निवृत्त, संयुक्त निदेशक (राजभाषा), विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय को मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया गया । इस पखवाड़ा के दौरान यह कार्यकलाप किए गए।
•    18 सितम्बर 2023 को हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गयी ।
•    20 सितम्बर 2023  को हिन्दी मे लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे शब्दार्थ, विलोम शब्द और पर्यायवाची शब्द आदि पूछे गए । 
•    22 सितम्बर 2023  को हिन्दी निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी ।
•    फोटोग्राफी प्रतियोगिता (जिसमे प्रतिभागी द्वारा फोटो का शीर्षक हिन्दी मे दिया गया)

राजभाषा हिन्दी के उपयोग को सरल, सहज और स्वाभाविक बनाने के लिए संस्थान द्वारा एक संक्षिप्त शब्दकोश ‘ राजभाषा सहायिका’ का निर्माण किया गया है जिसका अनावरण 25 सितम्बर 2023 को  मुख्य कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा किया गया ।  मुख्य कार्यक्रम के दौरान स्वरचित हिन्दी कविता पाठन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमे प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया । 

इन सभी प्रतियोगिताओ के विजेताओ को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार दिये गए।