हिन्दी पखवाड़ा रिपोर्ट
संस्थान मे हिन्दी पखवाड़ा 16 से 29 सितम्बर 2024 को मनाया गया । मुख्य कार्यक्रम 27 सितम्बर 2024 को आयोजित किया गया । इस दिन डॉ पूजा त्यागी, हिन्दी लेक्चरर, के.  एल.  मेहता दयानंद  महिला  कॉलेज, फरीदाबाद को मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया गया । इस पखवाड़ा के दौरान यह कार्यकलाप किए गए।
•    हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गयी ।
•    हिन्दी मे लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे शब्दार्थ, विलोम शब्द और पर्यायवाची शब्द आदि पूछे गए । 
•    हिन्दी निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी ।
•    ‘हिन्दी के महत्व को बताते हुए’ फोटोग्राफी प्रतियोगिता (जिसमे प्रतिभागी द्वारा फोटो का शीर्षक हिन्दी मे दिया गया)
•    हिन्दी मे ‘शून्य अपशिष्ट/ज़ीरो वैस्ट’ पर विडिओ/रील बनाने की प्रतियोगिता 
•    हिन्दी मे वाद विवाद प्रतियोगिता 
मुख्य कार्यक्रम के दौरान स्वरचित हिन्दी कविता पाठन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया ।
इन सभी प्रतियोगिताओ के विजेताओ को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार दिये गए।
 
               
      
      
      
      
      
      
 03 Nov 2025
                                                                               
 03 Nov 2025
                                                                               
 16 Oct 2025
                                                                               
 04 Oct 2025
                                                                               
 30 Sep 2025