THSTI में रोटावायरस वैक्सीन इम्पैक्ट असेसमेंट और इंट्यूसेप्शन सर्विलांस स्टडी के पांचवें सहयोगी बैठक
रोटावायरस वैक्सीन इम्पैक्ट असेसमेंट एंड इन्टसुसेप्शन सर्विलांस स्टडी की पांचवीं सहयोगी बैठक 17 दिसंबर 2019 को टीएचएसटीआई में आयोजित की गई थी। बैठक की श्रृंखलाओं में पांचवीं बैठक है जो प्रमुख मुद्दों, चुनौतियों और प्रस्तावना में हुई प्रगति पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई है। भारत में रोटावायरस वैक्सीन। इस एक में देश भर के 30 अस्पतालों के वैक्सीन प्रभाव जांचकर्ताओं ने भाग लिया था। अध्ययन का नेतृत्व टीएचएसटीआई के कार्यकारी निदेशक प्रो। गगनदीप कंग कर रहे हैं।
03 Nov 2025
16 Oct 2025
04 Oct 2025
30 Sep 2025
20 Sep 2025