हिन्दी पखवाड़ा रिपोर्ट
संस्थान मे हिन्दी पखवाड़ा 16 से 29 सितम्बर 2024 को मनाया गया । मुख्य कार्यक्रम 27 सितम्बर 2024 को आयोजित किया गया । इस दिन डॉ पूजा त्यागी, हिन्दी लेक्चरर, के.  एल.  मेहता दयानंद  महिला  कॉलेज, फरीदाबाद को मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया गया । इस पखवाड़ा के दौरान यह कार्यकलाप किए गए।
•    हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गयी ।
•    हिन्दी मे लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे शब्दार्थ, विलोम शब्द और पर्यायवाची शब्द आदि पूछे गए । 
•    हिन्दी निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी ।
•    ‘हिन्दी के महत्व को बताते हुए’ फोटोग्राफी प्रतियोगिता (जिसमे प्रतिभागी द्वारा फोटो का शीर्षक हिन्दी मे दिया गया)
•    हिन्दी मे ‘शून्य अपशिष्ट/ज़ीरो वैस्ट’ पर विडिओ/रील बनाने की प्रतियोगिता 
•    हिन्दी मे वाद विवाद प्रतियोगिता 
मुख्य कार्यक्रम के दौरान स्वरचित हिन्दी कविता पाठन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
इन सभी प्रतियोगिताओ के विजेताओ को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार दिये गए।
 
               
      
      
      
      
      
      
 03 Nov 2025
                                                                              
 03 Nov 2025
                                                                              
 16 Oct 2025
                                                                              
 04 Oct 2025
                                                                              
 30 Sep 2025